बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav)12 वीं बार RJD के सुप्रीमो बन गए हैं, बुधवार को उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया. 10 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में इसकी आधिकारिक घोषणा होगी. वो इस पद के एक मात्र उम्मीदवार थे. इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम ने बुधवार को RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के भविष्य को लेकर बड़े संकेत दिए. RJD प्रमुख ने कहा कि वो चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार को संभालें, नीतीश को दिल्ली भेजेंगे.
ये भी पढ़ें : अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत, ACB ने किया था गिरफ्तार
इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को उखाड़ फेंकना है, सभी विपक्षी दलों को साथ लाना है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली में हुई मुलाकात पर लालू ने कहा कि हम सोनिया गांधी से मिलने गए थे. फोटो खिंचवाने नहीं. उनसे अच्छी बातचीत हुई, उनका संगठन चुनाव होने के बाद फिर उनसे मिलेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का एकजुटता से मुकाबला करने के लिए व्यापक सहमति है, लेकिन कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही एक ठोस योजना तैयार की जाएगी.