Nitish Kumar: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक बार फिर बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना आए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "नीतीश कुमार एनडीए में लौट आए हैं, ये हमारे लिए हर्ष का विषय है. बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया था वो जनादेश एनडीए को दिया था. जेडीयू और नीतीश का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है इसलिए उनका वापस आना बिहार के विकास के लिए एक सुखद समाचार भी है"
उन्होंने कहा- यह रिकॉर्ड है कि जब भी बिहार में एनडीए की सरकार बनी तब प्रदेश ने विकास लंबी छलांग लगाई. जेपी नड्डा ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करेगा और सरकार बनाएगा
आपको बता दें कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है और महागठबंधन के दौर के सीएम नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने हैं उन्होने पद और गोपनीयती की शपथ ली. उनके साथ बीजेपी के दो विधायक सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. मंत्रीमंडल में 8 चेहरे शामिल किये गए हैं. सीएम नीतीश ने कहा है कि जल्द की मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा
Bihar Cabinet: नीतीश मंत्रिमंडल में निर्दलीय को भी मिली जगह, जानिए मंत्रियों के प्रोफाइल