Nitish Kumar: आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया, वहीं उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुला ऑफर दिया है. एएनआई के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए लालू और तेजस्वी की राष्ट्रीय जनता दल का दरवाजा खुला हुआ है. उन्होने साफ किया कि नीतीश के लिए उनका दरवाजा खुला ही रहता है. उन्होने कहा कि नीतीश अगर वापस लौटते हैं तो उनका स्वागत है. उनके लिए हमेशा दरवाजा खुला है. वो आएंगे तब देखेंगे वैसे उन्हें कल बधाई दे दी है.
वहीं कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम में रैली को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए? हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI का... प्रधानमंत्री मोदी जवाब नहीं देना चाहते हैं... अगर हम(विपक्ष) सवाल पूछते रहे तो प्रधानमंत्री मोदी CBI, ED और IT को हमारे पीछे लगा देते हैं... हम लोग डरने वाले नहीं हैं..."