I.N.D.I.A Alliance: विपक्षी गठबंधन का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे नीतीश कुमार पर I.N.D.I.A अलायंस को झटका दे सकते हैं. सियासी जानकार इस बात का अंदाजा इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उन्होंने 25 सितंबर को हरियाणा में होने वाले इनेलो के कार्यक्रम में शामिल होने की बजाए पटना में पंडित दीनदयाल की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया है.
इसके बारे में जेडीयू की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई है. जेडीयू का कहना है कि वो पुरुखों का सम्मान करते हैं. जाहिर है पहले बीजेपी-जेडीयू लंबे वक्त तक साथी रहे हैं. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ की स्थापना करने वाले हैं, जो बाद में बीजेपी बनी.
यहां भी क्लिक करें: BJP slams Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी हिंदू नहीं, करते हैं दिखावा', BJP का बड़ा हमला
ऐसे में हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल चौटाला के जयंती कार्यक्रम में नीतीश के शामिल ना होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि एक दिन रहले ही जेडीयू की तरफ से कहा गया था कि नीतीश विपक्षी गठबंधन का चेहरा होंगे.
वहीं, जी20 शिखर सम्मेलन में जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर का आयोजन किया था, तो नीतीश कुमार उसमें शामिल हुए थे और पीएम मोदी के साथ उनकी बॉन्डिंग दिखी थी.