Nitish Lalu Meet: बिहार में JDU और RJD का गठबंधन टूटा तो दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हुई. लेकिन गुरुवार को जब नीतिश और लालू एक दूसरे से टकराए तो दोनों नेताओं की आंखों में ना तो बेरूख थी और ना चेहरे पर नाराजगी...बल्कि दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए..सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर शॉल ओढ़े लालू यादव का अभिवादन किया और उनके बाजुओं को थपथपाकर झप्पी भी दी. दोनों नेता एक-दूसरे से बातचीत करते भी नजर आए और नीतीश के चेहरे पर मुस्कान भी थी. यानी राजनीतिक कड़वाहट ने दोनों के आपसी रिश्तों को खराब नहीं किया है.
दरअसल, राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी उम्मीदवारों का नामांकन कराने लालू यादव विधानसभा पहुंचे थे. लालू यादव जब अपने बेटे तेजस्वी के साथ अंदर जाने लगे, तभी नीतीश कुमार विधानसभा से वापस जा रहे थे. इसी दौरान दोनों नेताओं की एक छोटी सी मुलाकात हुई जो सुर्खियां बन गई और शायद इसीलिए कहा जाता है कि राजनीति में हमेशा के लिए कोई किसी का ना दोस्त होता है और ना ही दुश्मन.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बिहार पुलिस की गाड़ी का पेट्रोल खत्म, कैदियों ने मारा धक्का- देखिए video