Nitish-Lalu Meets Sonia Gandhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. मिलकर देश की प्रगति के लिए काम करना है. नीतीश ने कहा कि जब विपक्षी एकता की बात आती है तो हम सब एक जैसे हैं. हमने आगे के रास्ते के बारे में चर्चा की है. हमारी सभी विचारधाराएं एक जैसी हैं.
वहीं, आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि हमें बीजेपी को हटाना है और देश को बचाना है. जिस तरह से हमने बिहार में BJP को हटाया था, उसी तरह से हम सभी को एक साथ आना होगा. RJD मुखिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव है. 12 दिन के बाद हमलोग मैडम से फिर से मिलेंगे. उसके बाद सबलोग बैठकर बात करेंगे. लालू यादव ने कहा कि देश तानाशाही की तरफ जा रहा है. गरीबी, बेरोजगारी से जनता परेशान है. विपक्षी नेताओं को जेल में बंद किया जा रहा है, हमलोग डरने वाले नहीं हैं.
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के दोनों दिग्गज नेता विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. बता दें लालू-नीतीश की सोनिया से मुलाकात 7 साल बाद हुई है. 2015 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में CM पद की शपथ ली थी, जिसमें सोनिया भी शामिल हुई थीं. हांलाकि इसी साल 5 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress: राजस्थान का अगला सीएम कौन? विधायकों की बैठक में आज हो सकता है तय