उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के आरोपों का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जवाब दिया है. नीतीश ने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी (JDU) में रहना चाहते हैं तो बहुत अच्छा है और अगर वो छोड़कर जाना चाहते हैं तो ये उनकी इच्छा है. दरअसल, कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि JDU के बड़े नेता बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं.
कुशवाहा के बयानों पर नीतीश बोले कि जिसको जितना जल्दी जाना होता है, वो उतना ही ज्यादा बोलता है, तो बोलते रहें और जब जाना हो तब पार्टी छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम लें. नीतीश बोले कि पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है, लोगों का काम बोलना है और ये सब फालतू प्रचार का तरीका है. मालूम हो कि बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा था कि ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर ?