ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि, 'नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है.नीतीश कल तक कह रहे थे कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम है, क्या अब उन्हें उसी सीट पर जाकर बैठने में कोई शर्म नहीं आती? मैं तो लगातार कह रहा था कि नीतीश कुमार वापस जायेंगे.नीतीश कुमार द्वारा बिहार की जनता के साथ धोखा किया गया है. वहां कोई विकल्प नहीं रहा.क्या उन तीनों ने साथ रहने का वादा नहीं किया था? नीतीश कुमार ने मोदी के खिलाफ क्या-क्या नहीं कहा और अब बीजेपी के साथ हो गए हैं. पीएम मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'