Rahul Flying Kiss: संसद से निकलते वक्त फ्लाइंग किस के मामले में लोकसभा में स्मृति इरानी ने विरोध जताया था इसको लेकर बीजेपी सांसदों ने स्पीकर को लिखित शिकायत की है. महिला सांसद स्पीकर से मिलने पहुंची थी और लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में बीजेपी के ज्यादातर महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं.
दरअसल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संसद से बाहर निकलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस किया था जिसे महिला सांसदों ने अभद्रता करार दिया और इसके लिए स्पीकर से शिकायत की
बीजेपी महिला सांसदों का कहना है कि राहुल ने महिलाओं का अपमान किया है और ये संसदीय आचरण के खिलाफ है. दरअसर राहुल से कागज गिरने के बाद बीजेपी सांसद हंसने लगे थे. इसके बाद राहुल ने कथित तौर पर 'फ्लाइंग किस' किया.
Rahul Flying Kiss: लोकसभा में सांसदों को फ्लाइंग किस देकर गए राहुल गांधी, स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप