राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होते ही वह एक्टिव मोड में आ गए हैं. वह मंगलवार (8 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से बोलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. वे मंगलवार करीब 12 बजे लोकसभा में बोलेंगे. वहीं पीएम मोदी 10 अगस्त को इसका जवाब देंगे.
बता दें 4 अगस्त को, शीर्ष अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिससे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में उनकी बहाली का रास्ता साफ हो गया था। संसद की सदस्यता मिलते ही राहुल गांधी संसद भी गए.