No Confidence Motion: मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता चल रहा है और लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. सूत्रों के मुताबिक आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोल सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी सदन में कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा जो नेता कांग्रेस की तरफ से बोलने वाले हैं उनमें तेलंगाना के मल्काजगिरी क्षेत्र के सांसद रेवंत रेड्डी और केरल से कांग्रेस सांसद हैबती इडन शामिल हैं.
सत्ता पक्ष ने जो विपक्ष पर वार करेंगे उनमें गृहमंत्री अमित शाह का नाम सबसे अहम है. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बोल सकती हैं. वहीं पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर तीखी नोंकझोंक हो रही है. सत्ता पक्ष की ओर से पहले दिन निशिकांत दुबे और किरण रिजिजू ने मोर्चा संभाला था वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की थी और सत्ता पक्ष पर जमकर हमला किया. इसके अलावा सुप्रिया सुले और डिंपल यादव ने भी सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया
No Conidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू, राहुल नहीं गोगोई ने संभाली कमान