केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में राहुल के बयान के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना है. वो बोलीं कि केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार थी लेकिन विपक्षी दल भाग गए और हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि ये चर्चा से इसलिए भागे क्योंकि जब गृहमंत्री बोलेंगे तो इनके पत्ते खुलने लगेंगे. स्मृति ईरानी बोलीं कि मणिपुर ना खंडित है और ना होगा. वहीं ईरानी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों और सिखों का दर्द वर्तमान में कांग्रेस भूल गई है.