Parliament Monsoon Session: संसद (Sansad) के मानसून सत्र का आज छठा दिन है. पिछले पांच दिनों से मणिपुर में हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के समर्थन में विपक्षी दलों के सांसद खड़े हुए जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रस्ताव को मंजूर कर लिया. विपक्षी दल गुरुवार को ही प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते छठे दिन भी हंगामे के आसार हैं.
इस बीच कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों के लिए व्हीप जारी किया है ताकि वो सदन में उपस्थित रहें इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसदों को 27 और 28 जुलाई को सदन में उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है. विपक्षी दलों का मत है कि केन्द्र दिल्ली अध्यादेश से संबंधित बिल सदन में पेश कर सकती है.
मणिपुर मुद्दे पर विरोध जताने के लिए विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचनेवाले हैं.
Fact check: 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला पीएम मोदी का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई ?