लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा के बीच आज राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. राहुल अपना संबोधन पूरा करने के बाद सदन से रवाना भी हो गए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने वक्तव्य में राहुल पर जमकर हमला बोला. स्मृति ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अभद्रता के इशारे किए. उन्होंने कहा कि "राहुल सदन से जाते वक्त फ्लाइंग किस का इशारा कर के गए". स्मृति ने कहा कि राहुल ने सदन में अभद्रता का परिचय दिया और अभद्रता से जुड़े लक्षण दिखाए. उन्होंने कांग्रेस नेता पर महिलाओं के अपमान के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "जिन्हें आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, वह फ्लाइंग किस देकर गए। इस तरह का आचरण देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये किस खानदान के लक्षण हैं, यह देश देख रहा है." अब इस विषय पर शोभा करंदलाजे ने स्पीकर से राहुल गांधी की शिकायत की है.