राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन सरकार को घेरने के लिए मोर्चा खोल दिया है, राहुल गांधी ने कहा कि "रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, उसी तरह मोदी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी" राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि "लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, अहंकार ने लंका को जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था, अहंकार ने उसे मारा था. आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो. आप हरियाणा को जला रहे हो. आप पूरे देश को जलाने में लगे हो.."