बिहार (Bihar )में बड़ा उलटफेर करने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे है. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए तेजस्वी यादव सबसे पहले अपनी और अपनी पार्टी की छवि को सुधारने में लगे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी (RJD) कोटे के सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने मंत्रियों से मेल मिलाप के वक्त गुलदस्ता लेने-देने का परंपरा को भी बंद करने को कहा है, तेजस्वी ने कहा कि अब से गुलदस्ता की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाए.
ये भी देखे :दो-चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, सरकार हमें झुका नहीं सकती- सिसोदिया
RJD की नई छवि बनाने की कोशिश
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने अपनी पार्टी कोटे से मंत्रियों (ministers) को नसीहत हुए कहा है कि उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव नहीं छूने देना है. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम. नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा दें.
'सभी के लिए सौम्य और शालीन बनें'
मंत्रियों (ministers) से कहा गया है कि उनका व्यवहार सभी के साथ सौम्य और शालीन हो और बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति और धर्म के गरीब और जरूरतमंद लोगों को बिना किसी देरी के मदद करें. आरजेडी (RJD )के मंत्रियों से कहा गया है कि सभी विभागीय कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जल्द से जल्द काम करने की कार्यशैली को बढ़ावा दें. इसके साथ ही इन विकास कार्यों का सोशल मीडिया (social media)पर लगातार प्रचार-प्रसार करें ताकि जनता को सच्चाई पता लग पाए.
ये भी पढ़े : मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल