No Opposition in Nagaland Assembly: नगालैंड विधानसभा में एक बार फिर विपक्ष मौजूद नहीं रहेगा. चुनाव में बहुमत हासिल करने वाले NDPP-BJP गठबंधन को चुनाव में सीटें जीतने वाले सभी दलों ने बगैर किसी शर्त समर्थन देने का फैसला किया है. इससे पहले 2018 में भी यही हुआ था. 2018 में भी नगालैंड के सभी 60 विधायक सरकार में शामिल थे.
2023 विधानसभा चुनाव में राज्य में सबसे ज्यादा दलों ने जीत हासिल की है. NDPP और BJP ने जहां 25 और 12 सीटें जीतीं वहीं, NCP ने 7, NPP ने 5, 4 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास). NPF, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के 2-2 सदस्य चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं.
हालांकि, इसके पहले 2015 और 2021 में सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा विपक्ष शून्य हो गई थी लेकिन ऐसा पहली बार है जब सरकार गठन से पहले ही विधानसभा में विपक्ष नहीं है.
ये भी देखें- Nagaland Elections 2023 : नगालैंड में चिराग को मिली दोहरी खुशी, LJP (रा) ने झटकी 2 सीटें