Samajwadi Party: कहा जा रहा था कि नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद उनके परिवार में सबकुछ ठीक हो जाएगा. यानी परिवार के सभी लोग एक दिशा में एक साथ राजनीति करेंगे. लेकिन शायद ऐसा नहीं है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) का नाम नहीं है.
दरअसल सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण से ही शिवपाल सिंह यादव का नाम समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों (star campaigners) की लिस्ट में शामिल था. पिछले दिनों हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विजय रथ में अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल एक साथ दिखे थे. शिवपाल ने मीडिया के सामने कहा था कि वो अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं.
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: अपने तो अपने होते हैं... शिवपाल यादव बोले- अखिलेश यादव में हमेशा जीवित रहेंगे नेताजी
समाजवादी पार्टी की तरफ से गोला गोकर्णनाथ उप चुनाव (gola gokarnath by-election) के लिए 39 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आजम खान, नरेश उत्तम पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्मेंद्र यादव, माता प्रसाद पांडेय समेत कई लोगों के नाम हैं.
बता दें मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद एक बार फिर नेताजी का पूरा परिवार एकजुट दिखाई दे रहा है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद एक भावुक तस्वीर देखने को मिली थी. शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि आप परेशान न हों. अखिलेश यादव में आप लोगों के नेताजी हमेशा जीवित रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Akhilesh-Shivpal: नेताजी के निधन के बाद साथ आएंगे चाचा-भतीजा! शिवपाल ने कैसे दिया संकेत?