TMC सांसद महुआ मोइत्रा अपने प्रभावशाली भाषण और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती जाती हैं महुआ मोइत्रा गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने वाली है, इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि " मुझे संसद में बोलना है उन्होंने संसद टीवी पर चुटकी लेते लिखा कि "मैंने चमकदार गुलाबी और हरे रंग की साड़ी पहनी है, ताकि ये बेशर्म संसद टीवी अपना फोकस कहीं और न करें". बता दें इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को राहुल गांधी के भाषण के बाद संसद टीवी पर ये आरोप लगाया था कि संसद में राहुल गांधी मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकंड तक बोले, लेकिन उन्हें सिर्फ 4 मिनट दिखाया गया.