टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आज लोकसभा में विश्वास मत पर अपना भाषण दिया. महुआ मोइत्रा ने कहा, "ये सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव नहीं, हमें पता है हमारे पास नंबर नहीं है. हम INDIA बनकर इसलिए नहीं आए हैं, क्योंकि इस सरकार को गिराना चाहते हैं. हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकें, इसलिए हम नए विश्वास के साथ आए हैं".