उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर फायरिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा, घटना पहले से फिक्स नहीं था. ना तो हापुड़ में ओवैसी का कोई कार्यक्रम था और ना ही प्रशासन को उनके उस रूट से जाने की जानकारी दी गई थी.गृहमंत्री ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के खतरे का मूल्यांकन कराया गया है और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है. मैं उनसे निवेदन करुंगा कि वो तुरंत ही सुरक्षा ले लें. अमित शाह ने कहा कि घटना पहले से फिक्स नहीं था.
आपको बता दें कि पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सरकार की तरफ से दिए जाने वाले जेड सिक्योरिटी को लेने से इनकार कर दिया था ओवैसी ने कहा था कि "मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि इस तरह की घटना से आपको नुकसान होगा. मैं लोकसभा अध्यक्ष के जरिए सरकार को बताना चाहूंगा कि जिन लोगों ने ये रैडिकलाइजेशन किया है. उन पर आतंक-रोधी यूएपीए (UAPA) क्यों नहीं लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मोदी ही कांग्रेस की प्राणशक्ति है'...देखें PM Modi की लोकसभा में बड़ी बातें