उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) का नामांकन 17 नवंबर को हुआ, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को किया गया. जांच के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बड़े विरोधी कहे जाने वाले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: बैंक्वेट हॉल में शादी करने से पहले देख लें ये VIDEO नहीं तो लग सकता है लाखों का चूना
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को हुई. जिसके बाद सात उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हुआ है. इन सात उम्मीदवारों में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के उम्मीदवार का भी पर्चा खारिज हुआ है. इस सीट पर सुभासपा ने रमाकांत कश्यप (Ramakant Kashyap) को प्रत्याशी बनाया था.
ये भी पढ़ें : Kochi gang rape: 19 साल की मॉडल के साथ गैंगरेप, एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
अब मैनपुरी के सियासी रण में कुल छह उम्मीदवार बचे हैं. छह उम्मीदवारों में एसपी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) मुख्य प्रतिद्विंदी हैं. आपको बता दें, नामांकन पत्रों की जांच खत्म हो गयी, लेकिन 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.