पीएम मोदी (PM Modi North-East Visit) आज त्रिपुरा (Tripura) और मेघालय (Meghalaya) के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने आवास, सड़क, दूरसंचार और पर्यटन समेत 6800 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि हमारी सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी अड़चनों को रेड कार्ड दिखाया है. पीएम ने कहा कि हम भाई भतीजावाद, हिंसा, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे है.
इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारी सरकार खेलों के विकास को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है. देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (India's fisrt sports university) भी नॉर्थ-ईस्ट में हैं. मोदी ने कहा कि आज कतर में फुटबॉल वर्ल्डकप (FIFA WC) का फाइनल हो रहा है. आज भले ही हमारी नजर कतर पर है, मैदान में जो टीमें हैं उनपर है, लेकिन मेरी नजर आप सबके सामने है और मुझे विश्वास है कि हम भारत में भी ऐसा ही उत्सव तिरंगे के सामने जल्द मनाएंगे.
यहां भी क्लिक करें: Maharashtra: हेलीकाप्टर खरीदने के लिए दें अनुदान, रिटायर्ड फौजी ने CM को खत लिखकर की मांग