केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को डॉक्टर बनने का ख्वाब देखने वाले हिंदी भाषी छात्रों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. अब भारत में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी MBBS की पढ़ाई (MBBS study in Hindi) होगी. इसके साथ ही एमपी में MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी. मध्य प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों (MP Government Medical College) में फर्स्ट इयर के छात्रों को MBBS के तीन विषय- एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री - हिंदी में पढ़ाये जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर यानी रविवार को प्रथम वर्ष की अनुवादित पुस्तकों का विमोचन कर हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का श्री गणेश करेंगे. इसी के साथ हिंदी में MBBS की पढ़ाई कराने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा.
हिंदू एक शादी करते हैं, तीन बाहर रखते हैं, हिंदुओं पर AIMIM यूपी अध्यक्ष की आपत्तिजनक टिप्पणी
'पर्चे पर ऊपर लिखो श्री हरि, फिर दो दवा '
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने डॉक्टरों को कहा कि हिंदी में लिखने में क्या दिक्कत है ? उन्होंने डॉक्टरों से मरीज के पर्चे पर हिंदी में दवाई का नाम लिखने की अपील की. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स को सुझाव दिया गया कि ऊपर Rx की जगह श्री हरि लिखो और दवा का नाम हिंदी में लिख दो.
आपको बता दें कि यूक्रेन, रूस, जापान, चीन, किर्गिजस्तान और फिलीपींस जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई मातृभाषा में होती है. भारत में इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश से हो रही है. हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई (Medical Studies in hindi) कराने के लिए प्रदेश के 97 डॉक्टरों की टीम ने 4 महीने में अंग्रेजी की किताबों का हिन्दी में अनुवाद किया है. हिन्दी दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.