राहुल गांधी के द्वारा लंदन में दिए गए बयान और अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद में हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेता अब सदन के बाहर अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
शुक्रवार को देश की कई बड़ी पार्टियों के नेता गांधी प्रतिमा के सामने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस सांसद और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विरोध प्रदर्शन में शिरकत की.
बता दें कि विपक्ष संसद से सड़क तक अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर अड़ा है. वहीं, सरकार लंदन में राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सांसद से सदन में माफी मांगने की बात कह रही है.