भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उच्च न्यायालय में उनकी गिरफ्तारी और हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज होने के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "कानून ने उन्हें पकड़ लिया है और अदालत ने ‘कठोरता’ से ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी को बरकरार रखा है." पुरी ने कहा, "केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद पर बने रहना ‘‘बेशर्मी’’ है... उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी और को दिल्ली सरकार चलाने देनी चाहिए."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौ समन जारी किए थे। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल पिछले छह महीनों से किसी न किसी बहाने से इन नोटिस से बचते रहे.
Karnataka: PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए शख्स ने काटी उंगली, सामने आया Video