कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान संसद (Lok Sabha) में कहा कि अब दो अलग-अलग भारत हैं, एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए. उन्होंने कहा, "दोनों के बीच की खाई चौड़ी हो रही है."
राहुल गांधी ने आगे कहा, "न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस लोगों की आवाज को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण हैं."
ये भी पढ़ें| गृह मंत्री Amit Shah के घर में जूते उतरवाकर किन्हें अपमानित किया गया? Rahul गांधी ने बताया
राहुल बोले कि 'देश में अब राजा (King) का विचार वापस आ गया है, जिसे कांग्रेस ने 1947 में खत्म कर दिया था. अब एक शहंशाह है. अब हमारे राज्य और लोगों के बीच बातचीत के साधनों पर एक विचार से हमला किया जा रहा है'.
राहुल ने कहा कि पंजाब के किसान खड़े हो सकते हैं, लेकिन उनके पास आवाज नहीं है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोनोवायरस महामारी के चलते लोगों की जान चली गई, लेकिन राजा ने नहीं सुना."