TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम (Chhattisgarh Deputy CM) बना दिया है. कांग्रेस ने कदम ठीक उस वक्त उठाया है, जब चुनाव से पहले पार्टी में अंतर्कलह की खबरें आने लगी थीं.
गौरतलब है कि टीएस सिंह देव को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का प्रतिद्वंदी माना जाता है. 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब भी सीएम पद को लेकर दोनों नेताओं में रस्सा-कशी चली थी, लेकिन बाजी भूपेश बघेल के पाले में गई थी और टीएस सिंह देव को मंत्री पद से संतोष करना पड़ा था.
सियासी जानकारों की माने तो टीएस सिंह देव को ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर संतोष कराया गया था, हालांकि उसे कभी पूरा नहीं किया गया. बघेल सरकार के पांच साल के कार्यकाल में टीएस सिंह देव बार-बार अपने बयानों से जताते रहे थे. कि उन्हें सीएम बनाने की वक्त आ गया है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सियासी कलह शांत करने में जुटी कांग्रेस, राहुल से सिंह देव की हुई मुलाकात
लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले पार्टी को टीएस सिंह देव के कद का अंदाजा है. आलाकमान को अच्छी तरह से पता है कि टीएस सिंह देव को नाराज करना मुश्किल पड़ सकता है. लिहाजा चुनाव से ठीक पहले टीएस सिंह देव का कद बढ़ाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि किसी एक चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा.
बता दें कि डिप्टी सीएम पद के लिए टीएस सिंह देव का ऐलान होने से पहले उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की थी. और उससे पहले उन्होंने मीडिया से साफ कहा था कि पार्टी किसी एक चेहरे पर नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.