Congress President: कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. खबर है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फिर से पार्टी का कमान संभालने के लिए तैयार नहीं हैं. राहुल ने पार्टी नेताओं की पेशकश ठुकरा दी. वहीं, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नाम पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सोनिया गांधी ने पहले ही स्वास्थ्य कारणों के चलते पद संभालने से इनकार कर दिया था. अब कांग्रेस नेताओं की नजरें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर हैं. हालांकि प्रियंका कई मौकों पर पार्टी अध्यक्ष बनने से मना कर चुकी हैं.
अब अगर गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष पद नहीं संभालता है, तो यह पहली बार होगा जब साल 1998 के बाद कोई गैर-गांधी अध्यक्ष बनेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक जयराम रमेश और पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के नाम पर चर्चा हुई है. हालांकि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को एक बार फिर प्रबल संभावना के रूप में देखा जा रहा है.