नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को मामन खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गुरुवार को मामन खान को गिरफ्तार करने से पहले हरियाणा पुलिस ने दो बार समन किया था लेकिन वो पेश नहीं हुए.
मामन खान ने अपने बचाव के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के सामने मामले को ट्रांसफर करने से संबंधित अपील भी दायर की थी. हाई कोर्ट को दी जानकारी में हरियाणा सरकार ने बताया था कि नूंह हिंसा के बाद दर्ज FIR में मामन खान को आरोपी बनाया गया है.
इस संबंध में हरियाणा सरकार ने ये भी दलील दी कि, ''पुलिस के पास फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत भी मौजूद हैं''. FIR में आरोपी बनाए जाने के बाद विधायक मामन खान ने अदालत का रुख किया और बताया कि, "नूंह हिंसा के इस मामले में उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है क्योंकि जिस दिन ये हिंसा हुई, वो नूंह में मौजूद ही नहीं थे".
Police officer: गैंगरेप के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने में ASI ने की मदद, खुद का करवाया ट्रांसफर