Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने दावा किया है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जो हिंसा हुई है. इसका कोई मास्टर माइंड जरूर है, जिसने ये पूरा षडयंत्र रचा (conspired) है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है, और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विज ने कहा कि ये हिंसा अचानक भड़की हुई हिंसा नहीं है, किसी ने ये जहर बोया है. क्योंकि दोनों समुदाय लंबे समय से शांतिपूर्वक रह रहे थे. इसके पीछे एक साजिश रची गई है.
गृह मंत्री विज ने कहा कि हिंसा के दौरान पत्थरों, हथियारों, गोलियों का इस्तेमाल किया गया है. उसे देखकर यहीं लगता है कि इस हिंसा का कोई ना कोई मास्टरमाइंड जरूर है. क्योंकि यात्रा हर साल निकाली जाती है, लेकिन इस बार ही हिंसा क्यों हुई?.
ये भी पढ़ें: हिंसा के बाद नूंह में लगा कर्फ्यू, अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात
विज ने कहा कि अभी नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले को लेकर विस्तृत जांच की जाएगी और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.