पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Controversial remarks) के मामले में पार्टी से सस्पेंड हुईं नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने अब ट्वीट कर अपनी सफाई में कहा है कि 'मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोज़ाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग (Shivling) पाए जाते हैं, जाओ जा कर पूजा कर लो.
ये भी पढे़ं: Agra News: कानपुर के बाद अब आगरा में पथराव, बाइक भिड़ने से आमने-सामने आए दो समुदाय
मेरे सामने बार बार इस प्रकार से हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.
इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में नुपुर ने अपने परिवार पर खतरे की आशंका जाहिर करते हुए मीडिया से अपील की है. उन्होंने लिखा कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है.
वहीं इसी मामले में बीजेपी से निष्कासित किए गये दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने भी परिवार पर खतरे की आशंका जताई है. उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मेरा सभी से विशेष आग्रह हैं कृप्या मेरा पता सार्वजनिक न करें. मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. कृपया मामले में संज्ञान लें.
बता दें कि सोशल मीडिया पर जिंदल ने भी अपने बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है कि उनके बयान का मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को भड़काना नहीं था. अगर किसी की भी भावना को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं.