Nusrat Jahan: टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को सीनियर सिटीजन्स से फ्लैट बिक्री में करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं. उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रियल स्टेट कंपनी सेवेन सेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने के नाम पर 400 लोगों से साढ़े 5-5 लाख रुपए लिए थे.
हालांकि, लोगों को ना तो उनका फ्लैट मिला और पैसे भी वापस नहीं मिले. इसके खिलाफ वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. ये घटना जब हुई थी उस वक्त कंपनी की निदेशक थी नुसरत जहां. इसलिए इडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया.
Nusrat Jahan: नुसरत जहां से कोलकाता के ED ऑफिस में पूछताछ, इस मामले में तलब हुईं TMC सांसद