TMC सांसद नुसरत जहां मंगलवार को कोलकाता के ED ऑफिस पहुंचीं जहां उनसे धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में ED द्वारा TMC सांसद नुसरत जहां को पेश होने के लिए समन भेजा गया था. दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक रियल एस्टेट कंपनी पर कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत के संबंध में एजेंसी नुसरत जहां से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस रियल एस्टेट कंपनी पर आरोप लगे हैं, TMC सांसद नुसरत जहां उसकी पूर्व निदेशक थीं. अहम ये है कि इस मामले में केंद्रीय एजेंसी पहले ही ECIR दायर कर चुकी है. इस मामले में 5 सितंबर को भी नुसरत जहां ED ऑफिस पहुंची थीं.
400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों से 2014-15 में एक कंपनी में पैसा जमा किया. इस दौरान हर व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और इसके बदले में उन्हें 000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया. कुछ सालों बाद भी न तो लोगों को फ्लैट मिले और न ही उनके पैसे लौटाए गए. इन्हीं लोगों ने अब कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
BJP Slams Nehru: 'नेहरू ने थाली में सजाकर चीन को दी UNSC की स्थायी सीट', बीजेपी का बड़ा आरोप