President on Odisha visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) गुरुवार को ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंची. राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद महामहिम मुर्मू की यह पहली ओडिशा यात्रा है. ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेश लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की, जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ (Jagannath Temple) का आशीर्वाद लेने के लिए करीब दो किलोमीटर की दूरी नंगे पैर पैदल तय की. इस दौरान मंदिर जाते समय श्रद्धालुओं ने राष्ट्रपति का अभिनंदन भी किया.
राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे लोग जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ के नारे लगा रहे हैं. मंदिर में पूजा के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना होंगी जहां वह महाप्रसाद प्राप्त करेंगी.राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों और सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में आज दोपहर बाद एक बजे से आधे दिन का अवकाश घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Mainpuri Byelection: बहू डिंपल यादव संभालेंगी मुलायम की विरासत, SP ने बनाया उम्मीदवार