Odisha Train Accident: रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) द्वारा ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसा का कारण इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (electronic interlocking) को बताए जाने पर कांग्रेस (congress) हमलावर हो गई है. रविवार को कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल और पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर लापारवाही का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री और रेल मंत्रालय ने सिग्नलिंग सिस्टम की विफलता को लेकर जारी चेतावनी को अनदेखा किया. कांग्रेस ने दक्षिण पश्चिम रेल जोन के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर की ओर से 9 फरवरी को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि "अधिकारियों ने मंत्रालय को इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़े हादसे की चेतावनी दी थी." पवन खेड़ा ने पूछा कि रेल मंत्री ने इस चेतावनी को अनदेखा क्यों किया?, उन्होंने सवाल किया कि इंटरलॉकिंग सिस्टम को लेकर क्या कदम उठाए गए?
पार्टी ने कहा कि रेल मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि "इस्तीफा देने का मतलब है नैतिक जिम्मेदारी लेना. इस सरकार में न जिम्मेदारी दिखती है, न नैतिकता. प्रधानमंत्री जी, ये देश उम्मीद करता है कि जिस तरह लाल बहदुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी ने इस्तीफा दिया था... उस तरह आप भी अपने रेल मंत्री का इस्तीफा लें."
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में अबतक 288 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर में दुखद ट्रेन दुर्घटना "इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुई.