हरियाणा निवास में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए कहा कि जो भी प्रदेश पुरानी पेंशन योजना लागू करेगा, वो बर्बाद हो जाएगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार (2 फरवरी) को चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय में कैबिनेट के साथ बैठक की.इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मुझे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला जिसमें केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाती है तो देश 2030 तक दिवालिया हो जाएगा.
ये भी देखे: Adani Group के शेयरों की गिरावट के बीच बोली मोदी सरकार,हमारा कोई लेना-देना नहीं
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए वीडियो में सीएम मनोहर लाल खट्टर को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ”देखिए कल ही मेरे पास एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया है.उस व्हाट्सएप में एक केंद्र के अधिकारी ने लिखा था, उनका नाम भूल रहा हूं पर उसमें साफ तौर पर लिखा है कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2030 तक देश दिवालिया हो जाएगा. बिना संसद के इसको कोई लागू कर नहीं सकता है. यहां तक कि राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया है कि हम इसको नहीं कर सकते.”
ये भी देखे: कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परिणीत कौर को पार्टी से किया सस्पेंड