समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने जौनपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने अखिलेश से कहा था कि कुछ दिन नान एसी की हवा ली जाए. मैदान में निकला जाए. मेरी नहीं सुनी गई. न ही राष्ट्रपति के चुनाव में बैठक में बुलाया गया. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपनी भाभी अपर्णा और चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) को संभाल नहीं पाए तो हमें कहां से संभाल पाएगे.
ये भी पढ़ें-ISC 12th Result 2022: 12 वीं का रिजल्ट जारी, 99.38% स्टूडेंट्स हुए पास, ऐसे देखें परिणाम
राजभर ने अखिलेश पर आरोप लगाया कि वे किसी की सुनते नहीं हैं. टिकट के बंटवारे में पक्षपात करते हैं. उन्होंने बताया कि सपा से गठबंधन टूट चुका है. साल 2024 के चुनाव पर उन्होंने कहा कि बसपा से बात करने के मूड में हूं. मायावती और अमित शाह भी एसी में रहते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं. एक सवाल के जवाब में कि निषाद पार्टी मुखिया संजय निषाद ने कहा है कि सुभासपा बीजेपी में आएगी? उन्होंने तीखा व्यंग कसते हुए कहा कि डा. संजय निषाद बीजेपी के मालिक नहीं हैं. बीजेपी सिर्फ दो नेताओं की चलती है. पीएम मोदी और अमित शाह पार्टी को चला रहे हैं.