मंत्री बनते ही भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, "ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा ही दिया." वो बोले, "आज ओपी राजभर के पास वो पावर है जो सीएम के पास है."
कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा, "किसी थाने में जाओ लेकिन सफेद गमछा मत लगाना, पीला गमछा लगाओगे तो तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर दिखाई देगा और कह देना कि मंत्री जी ने भेजा है...जैसे शोले में गब्बर था वैसे ही मुझे भी गब्बर समझ लो."
ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा, "DM, SP में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछे कि मंत्री ने लोगों को भेजा है या नहीं." बता दें कि मंगलवार को यूपी कैबिनेट का विस्तार करते हुए सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया गया और कैबिनेट मे जगह दी गई.
Mumbai Crime: ...और 80 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए डॉक्टर जी