Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की खाल उधेड़ देंगे. जी हां, उत्तर प्रदेश में बलिया के एक कार्यक्रम में जातीय आधार (caste census) पर जनगणना ना कराए जाने को लेकर राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रहे है? जातीय जनगणना कराने में उन्हें इतनी देर क्यों लग रही है? इन सब सवालों का नीतीश को जवाब देना होगा. राजभर ने कहा कि विलंब का कारण नहीं बताया तो नीतीश की खाल उधेड़ लूंगा.
राजभर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले BJP के साथ वो सरकार चला रहे थे. तब कहते थे कि जातिगत जनगणना कराने में सहयोगी बीजेपी बाधा बन रही है. अब CM नीतीश RJD के साथ हैं, तो जातिगत जनगणना कराने का फैसला क्यों नहीं कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bihar:बाल-बाल बचे बिहार के CM नीतीश कुमार, अचानक बंद हुआ स्टीमर,अधिकारियों में मचा हड़कंप
बता दें ओमप्रकाश राजभर ने BJP पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का इतिहास गवाह है कि भाजपा बिना गठबंधन के अकेले अपने दम पर आज तक सरकार नहीं बना पाई है. ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को बलिया में आयोजित ‘सावधान रथ यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Prashant Kishore vs Nitish Kumar: फिर CM से भिड़ गए प्रशांत किशोर, बोले- नीतीश कुमार पर उम्र का असर