सुभासपा के अध्यक्ष एवं सपा गठबंधन के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की आजम खान से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शिवपाल को दोमुंहा सांप करार दिया है. राजभर ने कहा शिवपाल पहले तय कर लें कि उन्हें कहां जाना है. चाचा-भतीजा की तनातनी के बीच राजभर का बयान सुर्खियों में है.
राजभर ने कहा- 'नेता दोमुंहा सांप हैं. अभी तो टीवी चैनल पर चल रहा था कि शिवपाल जी बीजेपी (BJP) के साथ जा रहे हैं. तारीख आई थी 19 अप्रैल. 19 बीत गई 22 आ गई. अब आजम खान जी के यहां जा रहे हैं. पहले यह तो तय हो जाए कि कहां जा रहे हैं.'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'आजम खान एक बड़े नेता हैं, उनसे जेल में मिलना एक अलग बात है. कोई भी मिल सकता है. इस समय जो पॉलिटिकल मामला है, उस मामले में वो (शिवपाल) उनसे मिलने गए हैं तो उससे राजनीति का कोई मतलब नहीं निकल सकता है. बस प्रदेश में खूब चर्चा रहेगी कि शिवपाल जी मिले.'
उन्होंने आगे कहा, '2022 के पहले तमाम अटकलें थीं कि चाचा-भतीजे एक नहीं हो सकते. बड़ी-बड़ी खबरें हमने भी सुनीं. मैं बार-बार कहता था कि वो परिवार का झगड़ा है और अंत में शिवपाल और अखिलेश जी मिलकर ही चुनाव लड़े. यहां तक कि शिवपाल अपनी पार्टी नहीं बल्कि एसपी के सिंबल पर लड़े. परिवार सब विचारों से एक है'
ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के PM Boris Johnson मोदी से बोले- Narendra, My Khaas Dost!