Jammu-Kashmir के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के NDA में शामिल होने की खबरें मीडिया में फैलीं तो उनके बेटे उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) तुरंत मीडिया के सामने आ गए.
उमर अब्दुल्ला ने क्लीयर किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के NDA में शामिल होने वाली खबरें सरासर गलत हैं. ये झूठ है, बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमजोर करने की साजिशें रचाई जाती हैं. बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है. NDA के साथ हमारा कोई वास्ता नहीं है और ना ही हम आगे जाकर NDA के दरवाजे को खटखटाने के लिए तैयार हैं. ना ही NDA के लिए कोई दरवाजा हमारी तरफ से खुला है.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वो भविष्य में NDA में शामिल होने की संभावनाओं को नकार नहीं सकते.
ये भी पढ़ें: INDIA Alliance में ऑल इज नॉट वेल, अब एकला चलो की राह पर चले Farooq Abdullah!