नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. दूसरी पार्टियों से समझौता करने के मुद्दे पर उन्होने कहा कि फिलहाल पार्टी किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन कर या अलग चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई है.उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनावी बिगुल बजेगा तभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.
CUET UG Result जारी, यहां जानें एडमिशन से लेकर विश्वविद्यालयों तक आपके मतलब की पूरी डिटेल्स
उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनाने में उन्हें मदद लेनी पड़ेगी तो वह पीडीपी के साथ हाथ मिलाना बेहतर समझेंगे और बीजेपी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. फिलहाल पार्टी के अंदर अलग चुनाव लड़ने की राय दी जा रही है लेकिन इस पर फैसला बाद में होगा.
उन्होने कहा कि आगामी चुनाव में चुनाव अलग लड़ना है या समझौता कर, इस पर आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष डॉ. फ़ारूक़ अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) लेंगे. साथ ही उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अभी इस पर विचार करने के लिए सही समय नहीं है, जैसे ही चुनावी बिगुल बजेगा तो हम इस पर कोई फैसला लेंगे.
आपको बता दें, उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ये बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास बहुमत आता है तो मुख्यमंत्री डॉ. फारूक होंगे या उमर अब्दुल्ला.