रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोर रही है Director Vivek Agnihotri की फिल्म 'The Kashmir Files' पर सियासी बयानबाजी भी लगातार जारी है. अब कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Jammu and Kashmir Former CM Omar Abdullah) ने कहा है कि फिल्म में कई झूठी बातें दिखाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम नहीं थे, बल्कि राज्यपाल शासन था. केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी, जिसे बीजेपी ने बाहर से समर्थन दिया हुआ था. लेकिन आश्चर्य है कि इस इस तथ्य को फिल्म से दूर क्यों रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर ये एक कमर्शल फिल्म होती, तो किसी को कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अगर फिल्म निर्माता दावा करते हैं कि यह वास्तविकता पर आधारित है, तो इस तरह तथ्यों के साथ छेड़छाड़ सही नहीं है.
इसके अलावा कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर उमर ने ट्वीट किया- 1990 और उसके बाद का दर्द भुलाया नहीं जा सकता. सुरक्षा की भावना छिन जाने पर जिस तरह से कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ी, वह कश्मीरियत की हमारी संस्कृति पर धब्बा है. हमें कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को भरने के तरीके खोजने होंगे ना कि उन्हें बढ़ाने के.