बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि BSP 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ 2023 में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी, इतना ही नहीं बीएसपी प्रमुख (BSP Chief Mayawati) ने कहा कि इस दौरान बीएसपी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी. मायावती के इस फैसले से विपक्षी एकता को झटका लगेगा.
अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती के निशाने ने एसपी, कांग्रेस और बीजेपी रही. मायावती ने कहा कि सपा ने संसद में SC/ST आरक्षण पास नहीं होने दिया, जबकि कांग्रेस ने मंडल कमीशन लागू नहीं होने दिया. वहीं बीजेपी शासन पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि गरीबों वंचितों के विकास के लिए फिर एक बार बीएसपी को सत्ता में लाना होगा.
यहां भी क्लिक करें: ‘I Died Yesterday’ मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने क्यों कही ये बात?