Nitish-KCR Meet: BJP छोड़कर नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) जब से महागठबंधन (mahagathbandhan bihar) में गए हैं, तब से एक ही चर्चा है कि 2024 आम चुनाव में पीएम मोदी (PM Modi) के सामने विपक्ष की ओर से चेहरा कौन, नीतीश कुमार या कोई और? इस सवाल का जवाब नीतीश कुमार कई मौकों पर दे चुके हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कहना है कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां तैयार होती हैं तो नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चेहरा बन सकते हैं. वहीं, पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) से पूछा गया कि 'विपक्ष का नेता कौन' तो उन्होंने कहा कि हमलोग बैठकर इस पर बात कर लेंगे. हालांकि इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए. तब तेलंगाना सीएम ने कहा कि नीतीश जी बैठिए.
Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में फैसला संभव
दरअसल, पटना पहुंचे तेलंगाना सीएम केसीआर पत्रकारों से रुबरू हो रहे थे. पत्रकारों के सवालों के जवाब के दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला किया. केसीआर ने कहा आज बड़े भाई नीतीश कुमार से बात हुई है. कई चीजों पर हमलोगों के बीच सहमति बनी है. केंद्र से बीजेपी सरकार को बाहर करना है, क्योंकि पिछले 8 सालों में देश में किसी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. वहीं, जब नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर फैसला होगा.
तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि 2024 में विपक्ष का नेता कौन बनेगा? इस पर केसीआर ने कहा कि आप क्यों जल्दबाजी कर रहे हैं. बैठकर बात करने दीजिए. हमलोग जरूर बैठेंगे. इस देश में बीजेपी के जितने भी विरोधी दल हैं, उनको एकजुट करने का हरसंभव से प्रयास करेंगे और बैठक में जो बातें निकलकर आएगी, वह आपलोगों को जरूर बताएंगे.
इसके बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी के पास चेहरा है. विपक्ष की ओर से कौन होगा? अभी तक तय नहीं है. ऐसे में आपलोग कैसे लड़ेंगे? तेलंगाना सीएम इस सवाल का जवाब देते, उससे पहले ही नीतीश कुमार खड़े हो गए और बोले कि चलिए हो गया. इसके बाद केसीआर ने नीतीश कुमार से कहा कि बैठिए. नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए बैठ जाते हैं. तब केसीआर कहते हैं कि अभी हम लोग बातचीत करेंगे. नेता का हमलोग चुनाव करेंगे. हड़बड़ी क्या है?
इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं 'सबके बारे में कह रहे हैं कि सबको यूनाइट करने की कोशिश करेंगे. ये तो हमलोगों की राय है, बात है, मिलजुल कर करेंगे. अभी क्या पूछ रहे हैं कि कौन होगा, कैसे होगा' नीतीश कुमार का जवाब सुन कर वहां मौजूद लोग हंसने लगे.
VIRAL VIDEO: इंदौर में बेखौफ बदमाश ने किया दुकानदार पर तलवार से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात