Ashok Gehlot : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राजस्थान में फोन टैपिंग केस फिर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के इसको लेकर की बड़े खुलासे किये हैं. उनका कहना है कि "तत्कालीन सीएम गहलोत के कहने पर फोन टैपिंग के ऑडियो उन्होने वायरल किए. लोकेश शर्मा का कहना है कि फोन टैपिंग केस में क्राइम ब्रांच के 8-9 घंटे की पूछताछ में भी मैं चुप था, लेकिन जब मामला दर्ज हो गया तो जो फोन टैपिंग का जिम्मेदार था उसने मुझे बीच राह में छोड़ दिया गया "
लोकेश शर्मा ने कहा कि संजीवनी घोटाले में बिना वजह गजेंद्र सिंह शेखावत को बदनाम किया. अशोक गहलोत ने गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई लोगों के फोन रिकॉडिंग की जिम्मेदारी दी. उन्होने कहा कि इससे पहले मैनें कहा था कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से रिकॉर्डिंग मिली जो सच नहीं था बल्कि अशोक गहलोत ने मुझे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा की ऑडियो क्लिप पेन ड्राइव में दी थी और मीडिया में जारी करने के लिए कहा.
उन्होने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक भी गहलोत की नाक के नीचे हुआ. लोकेश शर्मा के मुताबिक अशोक गहलोत पेपर लीक मामले में कार्रवाई नहीं चाहते थे उन्होने आरोपी डीपी जारोली के खिलाफ कार्रवाी रोकने की कोशिश की
Akhilesh Yadav कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे, रामगोपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान