Eknath Shinde in Salman Style: 'एक बार जो कमिटमेंट कर दी तो खुद की भी नहीं सुनता', ये सलमान की फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुखिया एकनाथ शिंदे का बयान है जो उन्होंने ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया.
'मैं काम करने के बाद बोलता हूं: शिंदे'
सीएम बनने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे ठाणे पहुंचे थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सलमान खान स्टाइल में कहा, मैं अतिशयोक्ति नहीं करता. काम करने के बाद बोलता हूं. राज्य में बदलाव होकर रहेगा. उन्होंने कहा, अगर मैं एक बार कोई वादा करता हूं, तो मैं खुद की भी नहीं सुनता, जब तक कि वो पूरा न हो जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे राज्य के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया है.
'मैं हिंदुत्व के लिए काम कर रहा हूं'
शिवसेना से बगावत के सवाल पर शिंदे ने कहा, हमने विद्रोह नहीं किया था. बल्कि, अन्याय के खिलाफ खड़े हुए थे. बालासाहेब ठाकरे ने हमें अन्याय के खिलाफ उठने के लिए कहा था, ये उनकी शिक्षा थी. शिंदे ने कहा कि मेरा कद कितना भी बढ़ जाए, मुझमें शिवसैनिक हमेशा बना रहेगा.
नागपुर में फडणवीस का ग्रैंड वेलकम
उधर, डिप्टी सीएम बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस भी पहली बार नागपुर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, नागपुर के लोगों ने मुझे पांच बार चुना है. आज मैं डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं. मैं यहां की जनता के प्रति प्यार और स्नेह के लिए अभार व्यक्त करता हूं.