वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कोविंद समिति की बैठक आज यानी सोमवार 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि यह बैठक अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए है और इस दौरान एक साथ चुनाव कराने को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया पर भी मंथन किया जाएगा. इससे पहले भी कोविंद समिति को वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बैठकें की जा चुकी हैं.