One Nation One Election Committee: वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने अपना नाम वापस ले लिया है. शनिवार को केन्द्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी का नाम शामिल है.
इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है और कहा है कि " मुझे इस समिति में काम करने से इनकार करने में कोई झिझक नहीं है, ये पूरी तरह से धोखा है. इसमें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी शामिल नहीं किया गया. ये संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का अपमान है."
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट किया है कि "संसद का अपमान करते हुए, बीजेपी ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जगह पर एक पूर्व नेता प्रतिपक्ष (गुलाम नबी आजाद) को समिति में नियुक्त किया है. सबसे पहले, वे घोटाले, बेरोजगारी, महंगाई और अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये नौटंकी करते हैं. फिर, मामले को बदतर बनाने के लिए, वे विरोधियों को बाहर करके इस समिति के संतुलन को झुकाने की कोशिश करते हैं."
One Nation One Election: भारत सरकार ने जारी किया 'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी का नोटिफिकेशन